पूरा विश्व वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट वर्ष के रूप में मना रहा है, जिसे देखते हुए प्रदेश भर में लगातार मिलेट्स को लेकर बड़े आयोजन किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी 13 मई से लेकर 16 मई तक देहरादून में एक बड़े 'श्री अन्न महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर मंगलवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 11 'श्री अन्न कृषक रथों' को हरी झंडी दिखाई.गौर हो कि, उत्तराखंड पारंपरिक रूप से एक मिलेट्स प्रदेश रहा है. लिहाजा मिलेट्स महोत्सव में उत्तराखंड की भूमिका भी महत्वपूर्ण है. उत्तराखंड में लगातार मोटे अनाज को लेकर जागरुकता फैलाई जा रही है और तमाम बड़े आयोजन भी किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आगामी 13 मई से 16 मई तक देहरादून में होने वाले 'श्री अन्न महोत्सव' को लेकर तैयारियों जोरों पर हैं.