Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 30 Dec 2021 6:02 pm IST


‘ट्रेन भले ही छूट जाए अब तो बर्फ में फुल मस्ती करके ही लौटेंगे’


नैनीताल। मौज मस्ती के लिए नैनीताल पहुंचे सैलानियों को मंगलवार की रात सोते वक्त जरा भी उम्मीद नहीं रही होगी कि बुधवार तड़के जब उनकी आंखें खुलेंगी तो नैनीताल की चोटियां बर्फ से लकदक नजर आएंगी। उम्मीद के विपरीत यह सब देख सैलानियों को मानो यकीन ही नहीं हुआ। होटलों में ठहरे सैलानी हिमपात के नजारे से इस कदर रोमांचित हुए कि सुबह सात बजे से ही किलबरी रोड और हिमालय दर्शन पहुंचने लगे और देखते ही देखते वहां सैलानियों का जमावड़ा लग गया। कोई बर्फ पर अठखेलियां करता दिखा तो कोई एक दूसरे पर बर्फ के गोले फेंकते नजर आया। पर्यटकों का कहना था कि भले ट्रेन छूट जाए अब तो बर्फ में फुल मस्ती करके ही लौटेंगे।