Read in App


• Wed, 21 Feb 2024 2:09 pm IST


चारधाम यात्रा : इस बार महंगी होगी हेली सेवा, किराए में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी


उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 आगामी 10 मई को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हो रही है. 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं तो वहीं 8 मार्च को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय की जाएगी. संभवत 11 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले जा सकते हैं. इस बार हेली सेवाओं के माध्यम से केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा किराया चुकाना पड़ सकता है. क्योंकि, इस साल हेली सेवाओं के किराए में संभावित 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जा सकती है.

हेली सेवाओं के किराए में हो सकती है 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी: दरअसल, पिछले साल जब केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवाओं के रेट तय किए गए थे, उस दौरान यह निर्णय लिया गया था कि केदारनाथ धाम के लिए ये किराया अगले तीन सालों के लिए तय है. साथ ही हर साल किराए में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाएगी. जिसके तहत इस साल हेली सेवाओं के किराए में पिछले साल की तुलना में 5 फीसदी की बढ़ोत्तरी की जाएगी.