Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 22 Oct 2022 4:30 pm IST


चम्पावत के फूंगर गांव में गहराया जल संकट


चंपावत :  जिले के निकटवर्ती गांव फूंगर में बीते तीन दिनों से पेयजल संकट गहराया है । ग्रामीण दूर दराज के प्राकृतिक जल स्तोत्रों से पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। ग्रामीण शंकर सिंह बोहरा ने बताया कि बीते तीन दिनों से गांव में जलापूर्ति बंद है । पानी के अभाव में पशुपालकों और कामकाजी महिलाओं की दिक्कतें बढ गई हैं। कामकाजी महिलाओं का आधा समय पानी भरने में जाया हो जा रहा है। इसके अलावा राजकीय प्राथमिक स्कूल सल्ला ग्राम फूंगर में पेयजल की कोई उचित व्यवस्था नहीं है। जिससे छोटे बच्चों को पानी पीने के लिए सडक पार कर गधेरों में जाना पडता है जिससे किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है।