Read in App


• Fri, 29 Mar 2024 3:43 pm IST


....अब इस गांव में गूंजी लोकसभा चुनाव के बहिष्कार की आवाज


अल्मोड़ा: जिले के गिरचोला गांव के ग्रामीण जल जीवन मिशन योजना के लाभ से वंचित हैं. जिसको लेकर लोगों में विभाग के खिलाफ आक्रोश है. गिरचोला गांवों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर पूरे गांवों घर घर जल, घर घर नल योजना का लाभ देने की मांग की है. वहीं पत्र में ग्रामवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त परिवारों को जल्द योजना से लाभान्वित नहीं किया तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.गिरचौला गांव के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बन रही पेयजल योजना से गांव के 26 परिवारों को वंचित किए जाने की शिकायत करते हुए कहा कि सरकार की योजना का लाभ सभी ग्रामीणों को नहीं दिया जा रहा है. ग्राम वासियों का कहना है कि जिस पुरानी योजना से घर-घर जल घर-घर नल योजना के संयोजन दिए जा रहे हैं. ये सभी परिवार पूर्व में भी उसी योजना से लाभान्वित रहे हैं. लेकिन ठेकेदार ने बिना किसी सूचना के गांव के 26 परिवारों को दिए गए 4 सार्वजनिक व एक व्यक्तिगत संयोजन काट दिए हैं.ग्रामीणों ने बताया कि इन 26 परिवारों के लिए पिछले कई वर्ष पूर्व हंस फाउंडेशन ने एक योजना बनाई थी. लेकिन वह गर्मी में सूख जाती है. इसलिए ग्राम वासियों ने पूरे गांव को निर्माणधीन पेयजल योजना से लाभान्वित किये जाने की मांग की है. जिलाधिकारी को दिए पत्र में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि योजना से वंचित परिवारों को जल जीवन मिशन के अंतर्गत बन रही योजना से लाभान्वित नहीं किया तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने को मजबूर होंगे.