Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 21 Jan 2023 1:03 pm IST


उत्तराखंड के तीन बच्चों को मिलेगा वीरता पुरस्कार, पढ़िए बहादुरी के किस्से


राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए उत्तराखंड से तीन छात्रों को चुना गया है. इनमें पौड़ी जिले के एक ही स्कूल से दो छात्रों को संयुक्त रूप से और रुद्रप्रयाग जिले के एक छात्र को चयनित किया गया है. इन जांबाज छात्रों की वीरता के लिए गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में इन्हें सम्मानित किया जाएगा.पौड़ी जिले के दूरस्थ ब्लॉक में शुमार नैनीडांडा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरी के कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले दो छात्र आयुष ध्यानी और अमन सुंद्रियाल ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीना रवि के साथ मिलकर न सिर्फ जंगल की आग को बुझाया, बल्कि स्कूल तक पहुंचने वाली आग को भी नियंत्रित किया. दरअसल, बीते साल 2022 के मई माह में भीषण गर्मी के चलते जंगल वनाग्नि से जल रहे थे. वनाग्नि फैलते हुए उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंगरी तक पहुंच गई. दोपहर होने तक स्कूल की भी छुट्टी हो रही थी. तभी वनाग्नि स्कूल के आसपास तक पहुंच गई. जिस पर अन्य बच्चे अपने घरों के लिए दौड़ पड़े. जबकि अमन और आयुष ने प्रधानाध्यापिका के साथ अपनी जान पर खेलकर आग बुझायी.