बाढ़ से राहत एवं बचाव के लिए रेस्क्यू में लगे पुलिस अफसर, कर्मी, पीएसी, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के अधिकारियों को हल्द्वानी में सीएम पुष्कर सिंह धामी प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित करेंगे। रुद्रपुर सीओ सिटी, कोतवाल और एसआई को जीवन रक्षक पदक के लिए डीआईजी पुलिस मुख्यालय से सिफारिश की।
मंगलवार को डीआइजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि 19 और 20 अक्तूबर को भारी बारिश से रुद्रपुर में कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ गया था। इससे ट्रांजिट कैंप, रवींद्रनगर, जगतपुरा, भूतबंगला, रंपुरा, संजय नगर और खेड़ा में बाढ़ का पानी घुस गया था। बाढ़ आपदा से भूतबंगला, रंपुरा और अन्य स्थानों पर जलभराव और बाढ़ से जनहानी की संभावना बन गई थी। इस पर सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में रुद्रपुर कोतवाल विक्रम राठौर, रंपुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी पुलिस टीम के साथ राहत बचाव में जुट गए थे।