भाजपा नेता व पूर्व दायित्वधारी अजेंद्र अजय ने प्रदेश सरकार के भू -कानून में संशोधन के अध्ययन व परीक्षण के लिए गठित समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार से मुलाकात कर अपने सुझाव दिए। इस दौरान अजेंद्र ने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्र की प्राचीन काल से देवभूमि के रूप में पहचान रही है। लेकिन पिछले कुछ सालों से पर्वतीय क्षेत्र में समुदाय विशेष की जनसंख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दिखाई पड़ रही है। जिससे बड़ी मात्रा में भूमि खरीद के प्रकरण भी समय - समय पर सामने आ रहे हैं। भू - कानून में सख्त प्रावधानों के साथ समुदाय विशेष के धार्मिक स्थलों के निर्माण पर प्रतिबंध के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए। वहीं सुभाष कुमार ने आश्वासन दिया कि सरकार उनकी रिपोर्ट के पक्षों से सुझाव लेगी