Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Nov 2022 3:55 pm IST


चेकिंग के दौरान घायल हुए सिपाही लक्ष्मण सिंह ने इलाज को दौरान तोड़ा दम


उधमसिंह नगर के रुद्रपुर शहर के लालपुर इलाके में चेकिंग के दौरान घायल हुए सिपाही लक्ष्मण सिंह ने आज रुद्रपुर के निजी अस्पताल में चेकिंग के दौरान घायल हुए सिपाही लक्ष्मण सिंह  दम तोड़ दिया. सिपाही की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, पुलिस महकमे में भी शोक की लहर है. जवान के पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन में अंतिम सलामी दी गई.6 नवंबर 2022 को रुद्रपुर के लालपुर चौकी स्थित टोल प्लाजा के पास ओवरलोड और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे एक सिपाही लक्ष्मण सिंह को ट्रक ने कुचल दिया था. घटना में सिपाही लक्ष्मण सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था. तब से लेकर आज तक सिपाही का इलाज रुद्रपुर के निजी अस्पताल में चल रहा था. लेकिन आज सुबह सिपाही लक्ष्मण सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.