अल्मोड़ा-साल पूर्व कोरोनाकाल लॉकडाउन में यहां गांधी चौक पर लंबे समय से रह रहे मानसिक रूप से कमजोर कोविड विजय की खातिरदारी जारी है। सबसे बड़ी बात यह है कि विजय की खातिरदारी मित्र पुलिस का जो जवान कर रहा था उसका तबादला हो चुका है। इसके बावजूद वह समय-समय पर आकर विजय की देखभाल कर रहे हैं। देखभाल की की वजह से विजय की मानसिक स्थिति में भी काफी सुधार देखा जा रहा है।