पर्यटन नगरी रानीखेत में साढ़े चार साल से बंद पड़े टूरिस्ट कार्यालय का शनिवार को विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने पुन: उद्घाटन किया। विधायक ने जिला पर्यटन अधिकारी को स्टाफ की नियुक्ति कर कार्यालय को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बैठक में रानीखेत में पर्यटन को बढ़ावा देने के उपायों पर भी गहन चर्चा हुई।इसके बाद विधायक सहित पर्यटन विभाग, व्यापार मंडल, छावनी परिषद व नागरिकों की संयुक्त बैठक में रानीखेत में पर्यटन को बढ़ावा देने पर गहन विचार-विमर्श हुआ। साथ ही नगर गोल्फ मैदान, चौबटिया गार्डन आदि प्रमुख पर्यटक स्थलों को सैलानियों से जोड़कर सैलानियों की आवाजाही बढ़ाने पर भी जोर दिया गया। बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, कैंट बोर्ड सभासद मोहन नेगी, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी, सीकेएस बिष्ट, खजान जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष भैसोड़ा, कविता भंडारी, प्रमोद रावत, अनंत भैसोड़ा, जदगीश सिंह बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।