Read in App


• Wed, 4 Sep 2024 5:40 pm IST


ठेका बंद करने की मांग को लेकर तहसील दिवस में पहुंचीं महिलाएं


नारायणबगड़। ब्लाॅक सभागार में आयोजित तहसील दिवस में लोल्टी गांव की महिलाएं पहुंचीं और गांव में खुली शराब की दुकान को बंद करने की मांग उठाई। महिलाओं ने सीडीओ अभिनव शाह से कहा कि गांव में खुली दुकान से ग्रामीण परिवेश खराब हो रहा है। इस पर सीडीओ ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए। वहीं तहसील दिवस में बिजली, पानी, आपदा सहित 107 शिकायतें दर्ज हुईं जिसमें से 60 से अधिक का मौके पर निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस में पंती, भटियाणा, सणकोट, झिंझोंणी, हरमनी, नारायणबगड़, कुलसारी, थराली, लोल्टी आदि दूरदराज गांवों से पहुंचे फरियादियों ने बिजली, पेयजल, पैदल मार्ग, पुलिया निर्माण, फसलों को नुकसान पहुंचा रहे जंगली जानवरों की समस्या उठाई। साथ ही पानी के अधिक बिल आने, तहसील में पटवारियों की कमी, जीआईसी नारायणबगड़ में शिक्षकों की कमी की समस्या भी प्रमुखता से उठाई। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रमुख यशपाल सिंह नेगी, एसडीएम अबरार अहमद, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, एसीएमओ डाॅ. अभिषेक गुप्ता और खंड विकास अधिकारी पन्ना लाल आदि मौजूद थे।