Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Sep 2021 11:00 pm IST

खेल

भारत में जन्मे अमेरिकी बल्लेबाज़ जसकरण का एक ओवर में 6-छक्के जड़ने का वीडियो वायरल


चंडीगढ़ में जन्मे 31-वर्षीय अमेरिकी बल्लेबाज़ जसकरण मल्होत्रा का पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ वनडे में 1-ओवर में 6-छक्के जड़ने का वीडियो वायरल हो गया है। उन्होंने अमेरिकी पारी के आखिरी ओवर में 6-छक्के लगाए। 5वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए जसकरण ने 16-छक्कों की मदद से 173*(124) रन बनाए और यह किसी अमेरिकी खिलाड़ी का पहला वनडे शतक है।