रामनगर के मैथिशाह नाले के पास बन रहे पुल की दिशा खराब होने से ग्रामीणों की जमीन को काफी नुकसान हो रहा है। दरअसल कालाढूंगी विधानसभा में फ्लाईओवर का काम चल रहा है। जिस पर पिछले एक साल से कार्य जारी है। लेकिन अब ये मैथीशाह नाला कालाढूंगी के लिए अभिशाप बन गया है। इस नाले की दिशा गलत होने की वजह से नाले के किनारे बसे लोगों की जमीनों का कटाव लगातार हो रहा है। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता से मदद की गुहार लगाई थी। लेकिन कोई हल नहीं निकला जिस पर संज्ञान लेते हुए स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने कहा कि यह बहुत गलत काम हुआ है और यह खुली चुनौती है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि इससे कोई नुकसान आगे अब नहीं होगा।