Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 18 Jun 2022 3:51 pm IST


विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के प्रयास से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


पौड़ी: कोटद्वार में शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण के प्रयासों एवं यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा के सहयोग से बहुत बड़े स्तर पर क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क चिकित्सा जांच, परामर्श एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया गया। पदमपुर स्थित श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल में आयोजित शिविर में तीन हजार से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। शिविर का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण द्वारा विधिवत रूप से किया गया। मौके पर उन्होंने शिविर में लगे परीक्षण स्टालों का निरीक्षण किया एवं लोगों की कुशलक्षेम भी पूछी।शिविर में हॉस्पिटल के 22 से अधिक डॉक्टरों एवं 50 से अधिक मेडिकल स्टाफ की टीम ने लोगों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई। शिविर में एनसीडी-एण्ड टीबी स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, परिवार कल्याण परामर्श, टीकाकरण, नेत्र परीक्षण, डेंटल चेकअप, ब्लड जांच, स्कीन संबंधी बीमारी, मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण संबंधित आदि स्टॉल लगाए गये थे। शिविर में नेत्र, जनरल मेडिसिन, स्त्री रोग, शिशु रोग, नाक-कान-गला, दंत रोग, हड्डी रोग, ह्रदय रोग, गैस्ट्रो, मानसिक रोग, गला रोग, सामान्य रोग आदि के इलाज के लिये विशेषज्ञ डॉक्टर उपस्थित थे।