उत्तरकाशी जिले में जाड भोटिया समुदाय के लोसर पर्व का बृहस्पतिवार शाम को शुभारंभ हो गया। बौद्ध पंचांग अनुसार नए साल के स्वागत में तीन दिनों तक चलने वाले पर्व के दौरान दीवाली, दशहरा व होली एक साथ मनाई जाती है। समुदाय से जुड़े नारायण सिंह राणा, जगत सिंह, जसपाल सिंह, रणजोर भंडारी, मदन सिंह आदि ने बताया कि पहले दिन चीड़ के छिलकों से बनी मशालें जलाकर दीवाली मनाई जाती है। दूसरे दिन आटे से कैलाश पर्वत और इसके चारों ओर परिक्रमा करते पशु बनाकर इन्हें चावल से बनी छंग का भोग लगाया जाता है। तीसरे दिन आटे से होली खेलकर सुख समृद्धि की कामना करते हैं। समुदाय की आराध्य रिंगाली देवी की पूजा-अर्चना की जाती है। हरियाली लाकर घर-घर जाकर सुख-समृद्धि की कामना की जाती है। घरों पर लगाए गए मंत्र लिखित झंडों को बदलकर उनकी जगह नए झंडे फहराए जाते हैं। पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च पुलिस ने बृहस्पतिवार को पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रखने के मकसद से फ्लैग मार्च निकाला। चौकी प्रभारी डुंडा संजय शर्मा के नेतृत्व में तहसील चौराहे से पुराने बाजार डुंडा तक फ्लैग मार्च निकाला गया। चौकी प्रभारी शर्मा ने समुदाय से जुड़े लोगों को पर्व की बधाई देते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।