चम्पावत (लोहाघाट): आशा कार्यकत्रियों ने मानदेय और सरकारी कर्मचारी घोषित करने सहित 12 सूत्रीय मांग पर दो दिवसीय हड़ताल धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर पूर्व ब्लाक प्रमुख योगेश मेहता ने आकर आशाओं की मांगे जायज मानते हुए उनको पूरा समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक के माध्यम से प्रधान मंत्री को ज्ञापन भेजा। सोमवार को केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों और फेडरेशनों के संयुक्त आह्वान संगठन की जिलाध्यक्ष सरस्वती पुनेठा के नेतृत्व में आशाओं ने उपजिला चिकित्सालय में धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने चिकित्साअधीक्षक डॉ. जुनैद कमर के माध्यम से पीएम नरेन्द्र मोदी को भेजे ज्ञापन में कहा कि उनका न्यूनतम मानदेय 10 हजार रुपया होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मात्र चार हजार में उनके परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है। कई बार सरकार से मांग करने के बाद भी वह आशाओं की नहीं सुन रही है। इसके अलावा आशाओं ने सरकारी कर्मचारी घोषित करने आदि की मांग उठाई।