बागेश्वर: राज्य योजना के अन्तर्गत बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के विकास खंड गरुड़ के पांडेखरक-खडेरिया मोटर मार्ग के किमी एक व दो में डामरीकरण का काम शुरू हो गया है। क्षेत्रीय विधायक चंदन राम दास ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि एक करोड़, 21 लाख, चार हजार की धनराशि से यह कार्य होगा। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख हेमा बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य जनार्दन लोहुमी, सुनीता आर्या, मंडल अध्यक्ष हरीश रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता मंगल राणा, जिला उपाध्यक्ष इंद्र सिंह फर्स्वाण, बहादुर कोरंगा, नंदन मेहरा, कैलाश मेहरा आदि मौजूद रहे।