श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी देहरादून द्वारा वर्तमान में जनपद मे अवैध शराब की तस्करी/बिक्री करने वाले आसामाजिक तत्वों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है । जिसके अनुपालन मेंपुलिस अधीक्षक नगर श्रीमती सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी सदर ASP श्री हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पटेलनगर द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र मे रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुये एक व्यक्ति विशाल ठाकुर पुत्र दिनेश ठाकुर निवासी ईदगाह प्रकाश नगर बिन्दाल को 106 पव्वे जफरान देशी शराब के साथ काला ग्राउन्ड बिजली दफ्तर के पास से गिरफ्तार किया गया पकडे गये व्यक्ति के विरूद्व थाना पटेलनगर में धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया जिसे समय से मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम/ पता गिरफ्तार अभियुक्त
विशाल ठाकुर पुत्र दिनेश ठाकुर निवासी ईदगाह प्रकाश नगर बिन्दाल
अभियुक्त से बरामद माल का विवरण
1- कुल 106 पव्वे देशी शराब जाफरान
निर्देशन / पर्यवेक्षण अधिकारी
1-श्रीमती सरिता डोभाल पुलिस अधीक्षक नगर देहरादून ।
2-श्री हिमांशु वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर देहरादून ।
पुलिस टीम
1-कानि0 शहजाद अंसारी कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2-कानि0 ललित कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।