Read in App

Surinder Singh
• Sun, 20 Dec 2020 3:24 pm IST


हरिद्वार महाकुंभ में दीवारों पर चित्र बनाकर दिखाई जाएगी रामलीला


हरिद्वार: हरिद्वार में लगने वाले महाकुंभ 2021 में श्रद्धालु दीवार पर पूरी रामलीला का दर्शन भी कर सकेंगे. खबर मिली है कि अलकनंदा होटल के सामने हाईवे किनारे बनी दीवार पर बीइंग भगीरथ संस्था 45 चित्र बनाने जा रही है. इन चित्रों के माध्यम से रामलीला के सभी पाठों का मंचन किया जा रहा है. इस दीवार के किनारे बनाये गए रास्ते को राम पथ नाम दिया गया है.

इसका उद्देश्य यही है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही आमजन भी रामलीला के महत्व को समझ सकें. वहीं, इसकी पेंटिंग के लिए देश के कई स्थानों के आर्टिस्ट बुलाये गए हैं, लेकिन इसमें ज्यादातर स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है.