रुद्रयाग जनपद में ऑलवेदर रोड के निर्माण कार्य के दौरान एनएचएआई की लापरवाही तीन परिवारों पर भारी पड़ गयी है। कोरखी गांव के तीन परिवारों को बारिश के मौसम में बेघर होना पड़ा है। जिला प्रशासन भी बेघरों की कोई मदद नहीं कर रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोनिवि के अधिशासी अभियंता जितेन्द्र कुमार त्रिपाठी का कहना है,कि बरसात में गुप्तकाशी से सीतापुर तक काफी नुकसान हुआ है। यहां भूस्खलन के कारण लोगों के आवासीय भवनों को क्षति पहुंची है। ग्रामीणों के विस्थापन और मुआवजे को लेकर भारत सरकार को फाइल भेजी गयी है। ग्रामीणों को फिलहाल राहत के तौर पर स्कूल भवनों में रखा गया है।