Read in App


• Tue, 29 Jun 2021 12:19 pm IST


श्रद्धालुओं के उमड़ने से रीठा साहिब में चहलपहल बढ़ी


चंपावत-रीठा साहिब गुरुद्वारे में सिख तीर्थयात्रियों की आवाजाही बढ़ गई है। मौसम के खुशगवार होने के बाद से उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब आदि से हर दिन 500 से अधिक तीर्थयात्री गुरुद्वारे पहुंच मत्था टेक रहे हैं। तीर्थ यात्रियों की आमद बढ़ने से माहौल भक्तिमय होने के साथ ही क्षेत्र में चहलपहल और कारोबार भी बढ़ा है। कोरोना के चलते इस बार मई में तीन दिनी जोड़ मेला न लगने से श्रद्धालु मायूस थे। अब लोग फिर से गुरुद्वारा पहुंच रहे हैं। गुरुद्वारा प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा परिसर में कोरोना से बचाव के उपायों सहित सामाजिक दूरी के साथ धार्मिक गतिविधियां कराई जा रही हैं।