अखिल भारतीय इमाम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमाम उमेर अहमद इलियासी ने कहा कि केंद्र सरकार के ज्यादातर फैसले देशहित में हैं, उन पर सवाल नहीं उठाये जा सकते। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर योगी सरकार की पैरवी की।
बृहस्पतिवार को नैनीताल जाते समय इलियासी कुछ समय के लिए काशीपुर में रुके। यहां मंडी समिति के अतिथिगृह में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सबका साथ, सबका विकास मकसद के साथ काम कर रहे हैं। कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब शांति का वातावरण बन रहा है। केंद्र सरकार ने कश्मीर के लोगों को देश की मुख्यधारा में शामिल करने का काम किया है। उनके संगठन के लोग भी कश्मीर जाकर वहां के इमामों के जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।