Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 8 Dec 2021 1:44 pm IST


मनरेगा के सोशल ऑडिट की तिथि आगे बढ़ेगी : सीएम


भीमताल (नैनीताल)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानों को बड़ी राहत देते हुए मनरेगा के सोशल ऑडिट की तारीख आगे बढ़ाने का एलान किया है। ऑडिट नवंबर में होना था लेकिन इसे अब 10 जनवरी तक आगे बढ़ाया गया है। जनप्रतिनिधि इसे और आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। ओखलकांडा के खनस्यूं गलनी स्थित त्रिवेणी संगम मैदान में आयोजित जनसभा में सीएम ने उक्त घोषणा की। इस दौरान सीएम ने कहा कि उन्होंने बड़ौन हाईस्कूल का राजकीय इंटर कॉलेज में उच्चीकरण होगा। सीएम ने ककोड में मोबाइल टावर के लिए राशि देने की भी घोषणा की। इस मौके पर उन्होंने 37.87 करोड़ की 23 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।