Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jan 2022 4:26 pm IST


दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलिन के साथ तस्कर गिरफ्तार


एसटीएफ और वन विभाग की टीम ने रविवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए दुर्लभ प्रजाति के पेंगोलिन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। नानकमत्ता निवासी तस्कर पेंगोलिन को बेचने के लिए जा रहा था। इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वन्य जीव-जंतुओं की तस्करी करने वालों की धरपकड़ के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दिनेशपुर के महतोष मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा है। उसके पास दुर्लभ प्रजाति की पेंगोलिन है। सूचना पर एसटीएफ निरीक्षक एमपी सिंह और वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम टीम के साथ महतोष मोड़ पर पहुंच गए।