Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 25 Dec 2021 7:30 pm IST


लुधियाना ब्लास्ट का आरोपी निकला पंजाब पुलिस का बर्खास्त जवान : DGP


लुधियाना जिला अदालत में हुए बम विस्फोट को लेकर पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा, आरोपी मृतक व्यक्ति पूर्व पुलिसकर्मी गगनदीप सिंह ने विस्फोट किया. ड्रग-तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद उन्हें 2019 में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था और वह दो साल जेल में था. बता दें कि लुधियाना के जिला अदालत परिसर में बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि छह अन्य घायल हो गए थे. विस्फोट में मारे गये व्यक्ति की पहचान राज्य पुलिस के एक बर्खास्त हेड कांस्टेबल के तौर पर की गई है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि गगनदीप सिंह लुधियाना के खन्ना का निवासी था और उसे मादक पदार्थ के किसी मामले में हेड कांस्टेबल पद से बर्खास्त कर दिया गया था. पुलिस ने पहले कहा था कि उन्हें संदेह है कि विस्फोट में मारा गया व्यक्ति विस्फोटक सामग्री बनाने या उसे रखने की कोशिश कर रहा था. इस घटना के बाद पंजाब सरकार ने राज्य में 'हाई अलर्ट' घोषित किया था.