पौड़ी : डांडा नागराजा मंदिर समिति की मासिक बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष कमलेश चमोली ने बताया कि डांडा नागराजा मंदिर समिति की ओर से हर महीने मासिक बैठक का आयोजन किया जाता है। जिसमें समिति की ओर से विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जाती है। बताया कि मंदिर के समीप बन रहे धर्मशाला का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, वर्तमान समय में पहले चरण में 5 कमरों का धर्मशाला बनाया जा रहा है। आने वाले समय में इसके दूसरी मंजिल पर भी कार्य प्रारंभ करवाया जाएगा। जिससे श्रद्धालुओं के लिए यहां पूरी तरह से निशुल्क रहेगी और सभी सुविधाएं श्रद्धालुओं को मुहैया करवाई जाएगी।