Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 2 Jun 2023 8:30 am IST


आधा बीघा जमीन के लिए बहाया 'अपना' खून, छोटे ने बड़े भाई के काटे दोनों हाथ


हरिद्वार के बहादराबाद में बुजुर्ग किसान राजपाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। आधा बीघा जमीन कब्जाने और खेत में जाने के लिए रास्ता बंद करने पर छोटे भाई ने हत्याकांड को अंजाम दिया था। आरोपी ने पुलिस को बताया कि बड़े भाई किसान राजपाल सिंह की खेत में काम करते समय पाठल से वारकर हत्या की थी। आरोपी पाठल को झाड़ियों में फेंक बरसाती नदी के रास्ते फरार हो गया था।

रोशनाबाद स्थित कार्यालय में खुलासा करते हुए एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बीते सोमवार की रात में राजपाल सिंह (70) वर्ष का शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला था। राजपाल के दोनों हाथ कटे हुए थे और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे पुलिस ने थानास्तर से चार टीम गठित की थी। मंगलवार को मोंटी की शिकायत पर पुलिस ने मृतक के छोटे भाई और दो भतीजों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाकर और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से हत्यारे को पथरी रोह पुल से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर ही छोटे भाई ने बड़े भाई की फावड़े से वारकर हत्या की थी। घटना में प्रयुक्त पाठल भी पुलिस ने घटनास्थल से बरामद कर लिया था।