Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Apr 2023 10:34 am IST


झोपड़ियों में लगी आग....इलाके में अफरा तफरी


उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में आज गुरुवार 6 अप्रैल को बड़ा हादसा हो गया. यहां चैती चौराहा के पास एक साथ कई झोपड़ी में आग लग गई. झोपड़ियों में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पहले तो खुद ही आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वो इसमें कामयाब नहीं हो पाए और आग विकराल होती गई तो उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन किया. फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.जानकारी के मुताबिक काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड पर विशाल नगर में कई परिवार झोपड़ीनुमा घरों में रहते है. बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर को अचानक एक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पुरी झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही देर में आग अन्य झोपड़ियों तक भी पहुंच गई. मामले की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची