दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अपनी कंपनी टेस्ला के 7 बिलियन डॉलर के शेयरों को बेच दिया है। इससे पहले मस्क ने बीते अप्रैल महीने में 8.5 बिलियन डॉलर के शेयर बेचे थे। उस समय ट्विटर और मस्क के बीच अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही थी।
माना जा रहा था कि, अधिग्रहण की प्रक्रिया को लेकर मस्क ने अपने शेयर बेचे हैं।
हालांकि, बाद मंं मस्क के पीछे हटने से बिकवाली की यह प्रक्रिया रूक गई थी। फिलहाल यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 7.92 मिलियन शेयर बेचे हैं। इसे बेचकर 6.9 बिलियन डॉलर कमाए हैं। इससे पहले अप्रैल में टेस्ला के शेयर बेचकर मस्क ने 8.5 बिलियन डॉलर जुटाए थे।
हालांकि, तब मस्क ने कहा था कि, अब टेस्ला के और शेयर बेचने की उनकी कोई योजना नहीं हैं। उससे पहले मस्क ने टैक्स भरने के लिए भी टेस्ला के शेयर बेचे थे। टेस्ला के शेयरों की ताजा बिक्री के बाद एक बार फिर इस बात की अटकलें लगनीं शुरू हो गईं हैं कि, क्या एलन मस्क अब भी माइक्रो ब्लॉगिंग साइड खरीदने की तैयारी कर रहे हैं।