DevBhoomi Insider Desk • Mon, 13 Mar 2023 2:45 pm IST
एलएलबी के छात्र से मारपीट और लूटपाट करने वाले तीन छात्र गिरफ्तार, घटना का बनाया था वीडियो
टीपी नगर थाना क्षेत्र में एलएलबी के छात्र से मारपीट और लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई बुलेट और मोबाइल भी बरामद किया है. यही नहीं आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट का वीडियो बनाया था. पुलिस ने जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया उसे भी जब्त कर लिया है.पुलिस खंगाल रही आरोपियों का आपराधिक इतिहास: पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि हल्द्वानी के बद्रीपुरा निवासी एलएलबी के छात्र गौरव पांडे ने पुलिस को शिकायत की थी कि तीन लोगों ने उनके साथ मारपीट करते हुए उसकी बुलेट और मोबाइल छीन लिया है. जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो मामला सही पाया गया. पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ में लूटी हुई बुलेट और मोबाइल बरामद कर लिया है. पुलिस द्वारा तीनों के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.