Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 9 Jun 2022 3:37 pm IST


डीएम जोगदंडे ने किया तालाबों का निरीक्षण , कार्य में तेजी लाने के निर्देश


पौड़ी: कैच द रैन जल संरक्षण अभियान के तहत जिले में 75 सरोवर (तालाब) बनाए जा रहे हैं। बुधवार को कोट ब्लाक के खाई व कल्जीखाल के घंडियाल में जल इकाइयों व तालाबों का डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान डीएम ने जल निकाय को स्थानीय प्राकृतिक व धरातलीय स्वरूप के अनुसार नैसर्गिक रूप से निर्मित कर ध्वजा रोहण व जल शक्ति अभियान के प्रतीक चिन्ह को दर्शाने वाली पेंटिंग बनाने के निर्देश दिए। कहा कि प्रकृति और उसके उपहार जल, जंगल, जमीन और वन्य जीव व सभी प्राकृतिक वातावरण के फलने-फूलने से ही मनुष्य का अस्तित्व टिका हुआ है। कहा कि वर्षा के पानी को परंपरागत व आधुनिक विधियों द्वारा एकत्रित करते हुए उसे सतही जल व भूमिगत जल के रुप में भूमि के अंदर प्रवाहित करें। साथ ही खाली भूमि पर व्यापक पौधरोपण करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह चौहान, खण्ड विकास अधिकारी कोट दिनेश बडोनी, बीपीडीओ सचिन भट्ट आदि शामिल थे।