Read in App


• Sat, 14 Sep 2024 5:00 pm IST


हिंदी दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने दी देशवासियों को बधाई


हिंदी दिवस के मौके पर देहरादून में उत्तराखंड भाषा संस्थान द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बताओ मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी देश और प्रदेशवासियों को हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार हिंदी साहित्य के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए अलग-अलग योजनाओं पर काम कर रही है और प्रदेश में साहित्य के क्षेत्र में योगदान देने वालों को सरकार सम्मानित भी कर रही है

जबकि साहित्य के क्षेत्र में सरकार साहित्य गौरव सम्मान देती थी और अब साहित्य भूषण के साथ लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड का भी प्रावधान करने जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि आने वाले दिनों में हिंदी का बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जाए जिससे युवाओं के बीच हिंदी को अलग जगह मिले