Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 28 Mar 2023 8:30 am IST


10 साल पुराने डीजल वाले ऑटो-विक्रम पर उत्तराखंड सरकार की होगी सख्ती, सीज करने को बना प्लान


उत्तराखंड के देहरादून सहित इन शहरों में ऑटो-विक्रम के संचालन पर बड़ा अपडेट सामने आया है। 10 साल पुरानी गाड़ियों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार सख्ती करने जा रही है। 01 अप्रैल 2024 से पुरानी गाड़ियों के लिए नए नियम लागू हो जाएंगे। नियमों के उल्लंघन करने पर सरकार की सख्ती होगी। 10 साल पुराने ऑटो-विक्रम को चिह्नित कर उनको सीज भी किया जाएगा। 

एक अप्रैल से दून, ऋषिकेश और हरिद्वार की सड़कों से दस साल या उससे अधिक पुराने डीजल से चलने वाले ऑटो-विक्रम का संचालन बंद होगा । इस तिथि से सभी परमिट रद माने जाएंगे। यदि कोई संचालन करता है ऐसे ऑटो-विक्रम सीज किए जाएंगे।  इस नियम का सख्ती से पालन किया जाएगा। संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) ने देहरादून, हरिद्वार और रुडकी में बढ़ते वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए पिछले साल नवंबर महीने में डीजल से चलने वाले ऑटो-विक्रम को चरणबद्ध ढंग से सड़क से बाहर करने का फैसला लिया था। इसमें दस या इससे अधिक पुराने ऑटो-विक्रम को 31 मार्च 2023 और बाकी बचे विक्रम-ऑटो को दिसंबर 2023 तक बाहर किया जाना है।