Read in App


• Fri, 23 Jul 2021 8:12 am IST


विधायक जी! चुनाव से पहले बना दो पैदल पुल, नहीं तो जनता खिसका देगी जमीन


बागेश्वर। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते देख राजनीतिक पार्टियों पर सियासी रंग गहराने लगा है। एक-दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है, जिसके चलते लंबे समय से चली आ रही समस्याएं भी उजागर होने लगी हैं। ताजा मामला कालापैरकापड़ी गांव के भकुना तोक से पिथौरागढ़ के नाचनी बाजार को जोड़ने के लगाई गई ट्रॉली का है। पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने फेसबुक लाइव करते हुए विधायक बलवंत सिंह भौर्याल को चुनाव से पहले पुल निर्माण कराने की चुनौती दी है। साथ ही चेताया है कि अगर चुनाव से पहले पुल नहीं बना तो क्षेत्र के लोग उनकी सियासी जमीन खिसका देंगे।

भकूना तोक से नाचनी बाजार को जोड़ने वाला पैदल पुल जुलाई 2018 में रामगंगा नदी के तेज बहाव से ध्वस्त हो गया था। पुल दो जिलों को जोड़ने के अलावा क्षेत्र के लोगों के रोजाना आवाजाही का एकमात्र माध्यम था। पुल ध्वस्त होने के बाद नदी पार करने के लिए लोनिवि की ओर से रामगंगा नदी पर एक ट्रॉली लगाई गई है।