Read in App


• Wed, 16 Jun 2021 12:38 pm IST


सड़क बंद हुई तो दो घंटे में बहाल होगा यातायात


रुद्रप्रयाग-उच्च शिक्षा मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि मानसून सीजन में सड़कों के अवरुद्ध होने पर यातायात को दो घंटे के भीतर बहाल किया जाएगा। सड़कों को खोलने के लिए जिले में 25 जेसीबी मशीन तैनात की जाएंगी। विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में प्रभारी मंत्री डा. धन सिंह रावत ने आपदा से निपटने के लिए तैयारियों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने एनएच, पीएमजीएसवाई और लोनिवि के अधिकारियों को सड़कों को दो घंटे के भीतर खोलने के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। कहा कि जिले में 25 जेसीबी सितंबर तक तैनात रहेंगी। उन्होंने हर जेसीबी के लिए स्थान तय करने को कहा। प्रभारी मंत्री ने मानसून सीजन में बिजली, पानी की उचित आपूर्ति के निर्देश दिए। बैठक में केदारनाथ के विधायक मनोज रावत ने जिले के प्रभावित परिवारों के विस्थापन के लिए शासन स्तर पर त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया। इस पर प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले के 72 परिवारों के अन्यत्र विस्थापन के लिए सरकार को लिख दिया गया है।