Read in App


• Mon, 23 Sep 2024 3:12 pm IST


अल्मोड़ा: मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे फयाटनोला गांव के लोग


अल्मोड़ा: जिले के ताड़ीखेत ब्लॉक के फयाटनोला गांव की हालत बहुत खराब है. यहां मूलभूत सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे हैं. दो दिन पहले यहां एक 90 साल की बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से बीमार हो गईं. महिला को अस्पताल पहुंचाने में लोगों को पसीने छूट गए. दरअसल यहां सड़क व्यवस्था खस्ताहाल है.दरअसल 90 साल की रधुली देवी जो अपने गांव में ही रहती हैं, अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. बुखार उतरने का नाम नहीं ले रहा था. उनसे चला भी नहीं जा रहा था. गांव के आसपास स्वास्थ्य सुविधा नहीं है. गांव की सड़क खस्ताहाल है. ऐसे में गांव के दो युवक गोविंद बबलू और योगेश ने 90 साल की दादी को कंधे पर बिठाया और कई किलोमीटर दूर मुख्य सड़क तक पहुंचाया. वहां से दादी को हल्द्वानी ले जाया गया.सरकारी विभागों की कार्यशैली से गांव के लोगों में काफी गुस्सा है. उनका कहना है कि सड़क नहीं होने से उनका रोजमर्रा का जीवन बहुत कष्टमय हो गया है. नौकरी से रिटायर होकर गांव में रिवर्स पलायन करने वाले राजेंद्र सिंह कहते हैं कि हमने सरकार के गांव की ओर लौटें कैंपेन को समर्थन देते हुए और अपनी मातृभूमि की सेवा करने के लिये रिटायरमेंट के बाद शहर की आरामदायक जिंदगी को ठुकराकर गांव वापसी की. लेकिन सरकारी विभागों की बेरुखी देखकर मन खट्टा हो रहा है. राजेंद्र सिंह कहते हैं हमारे गांव में सड़क की समस्या तो है ही पिछले दो हफ्ते से पानी भी नहीं आ रहा है. ग्रामीण बरसात में जमा किया हुआ पानी पीने को मजबूर हैं. इससे लोग बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन सरकारी विभाग उदासीन बने हुए हैं.