Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 23 Dec 2022 3:24 pm IST


प्रदेश में 65 लाख लोगों ने नहीं लगवाई बूस्टर डोज, 25% को ही लगी है तीसरी खुराक


उत्तराखंड में 65 लाख से अधिक लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लगवाई है। कोरोना की तीसरी लहर सामान्य होने के बाद कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वाले लोगों ने बूस्टर डोज को नजरअंदाज किया। प्रदेश में अब तक 12 वर्ष से ऊपर सभी आयु वर्ग में 25 प्रतिशत ने ही कोविड का तीसरा टीका लगवाया है। वहीं, 60 वर्ष से अधिक आयु के 60 प्रतिशत बुजुर्गों को तीसरी खुराक लग चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश की अनुमानित आबादी 1.21 करोड़ आंकी गई है। इसमें 12 वर्ष से अधिक आयु वालों की आबादी 89.35 से अधिक है। इन्हें कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया। प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज लग चुकी है, लेकिन 65 लाख से अधिक लोग हैं, जिन्होंने तीसरी टीका नहीं लगवाया है। चीन समेत अन्य देशों में कोविड की भयावह स्थिति देखते हुए प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। 23 दिसंबर से प्रदेश में फिर से बूस्टर डोज के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान शुरू किया जाएगा।