असम सीएम हेमंत बिस्वा सरमा और मेघालय सीएम कोनराड के संगमा ने 6 क्षेत्रों में अंतर-राज्य सीमा विवाद सुलझाने पर काम शुरू करने का फैसला किया है।
दरअसल, दोनों पूर्वोत्तर पड़ोसियों के बीच इस साल के शुरुआत में छह अन्य समान क्षेत्रों में मुद्दों को सुलझाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। इसको लेकर जानकारी देते हुए सीएम हिमंत बिस्वा ने कहा कि, हमने शेष 6 विवादित जगहों की समस्याओं के समाधान पर काम शुरू करने का फैसला लिया है।
बता दें कि, मेघालय राज्य की क्षेत्र 3 जिलों में स्थित हैं। इस मुद्दे पर आगे बढ़ने के लिए दोनों राज्य एक-एक कैबिनेट मंत्री की अध्यक्षता में तीन क्षेत्रीय समितियों का गठन करेंगे।
समितियों को 15 दिनों में अधिसूचित किया जाएगा। इसके बाद समितियां तुरंत क्षेत्रों का दौरा शुरू करेंगी। बता दें कि इस साल 29 मार्च को दोनों राज्यों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में 12 विवादित क्षेत्रों में से 6 में 5 दशक पुराने सीमा विवाद को खत्म करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे।