चमोली जिले राजकीय उद्यान कोठियासैंण परिसर में दो दिवसीय सिट्रस कार्निवल की शुरुआत सोमवार को हुयी। इस कार्निवल में आयोजित सिट्रस फलों की प्रदर्शनी का उद्घाटन जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने किया। सिट्रस कार्निवल में विभिन्न प्रजाति के सिट्रस फल एवं उत्पादों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने उत्पादों की अच्छी पैकेजिंग करने पर जोर दिया। सिट्रस कार्निवाल में विभिन्न प्रजाति के माल्टा, गलगल, कागजी, नीबू, यूरेका, संतरा, नारंगी तथा सिट्रस फलों से तैयार जूस, अचार एवं अन्य उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगी है।