Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 15 Dec 2021 9:10 am IST


राजस्थान के बाद अब राहुल की दून रैली से कांग्रेस भरेगी हुंकार


राजस्थान के बाद कांग्रेस अब उत्तराखंड में भी राहुल की रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। प्रदेश की 70 विधानसभा क्षेत्रों से भीड़ जुटाई जा रही है। देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों को बड़ा लक्ष्य दिया गया है। कोशिश ये की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बीती चार दिसंबर की रैली का जवाब दिया जाए। उत्तराखंड में प्रधानमंत्री मोदी के तीन माह में लगातार तीन दौरे का जवाब राहुल की इस रैली से देने की तैयारी है। राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने राहुल की रैली के लिए अच्छी-खासी भीड़ जुटाई थी। उत्तराखंड में भी भीड़ के लिहाज से रैली को दमदार बनाने में पार्टी के तमाम बड़े नेता जुटे हैं। अधिक संख्या में व्यक्तियों को लाने के लिए रैली का प्रदेश स्तरीय स्वरूप तय किया गया है। गढ़वाल और कुमाऊं के दूरदराज पर्वतीय जिलों से भी काफी संख्या में लोग रैली में शामिल होंगे।