Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 23 Nov 2021 1:52 pm IST


हरीश रावत ने रुड़की में सुनीं व्यापारियों की समस्याएं, कहा- सरकार बनने पर होगा निराकरण


पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बीटी गंज स्थित जैन धर्मशाला में व्यापारियों की समस्याओं को सुना। इस दौरान रुड़की शहर के व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जिस पर हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस व्यापारियों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर है। जब उनकी सरकार थी, तब भी व्यापारियों की समस्याओं को गंभीरता से लिया गया था। आज वो खुद व्यापारियों की समस्याओं को सुनने पहुंचे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी सरकार ने देश और प्रदेश के विकास को पूरी तरह ठप कर दिया है। आज किसान, व्यापारी समेत हर वर्ग के लोग बेहद परेशान हैं. आने वाला समय कांग्रेस का है. उन्होंने कहा कि आज के समय में व्यापारी परेशान हैं. उनकी सरकार आने पर सबसे पहले प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं को दूर किया जाएगा. वहीं, बड़ी संख्या में व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर हरीश रावत के पहुंचे थे. इस दौरान व्यापारियों ने रुड़की में ट्रांसपोर्ट नगर बनाने की मांग की. व्यापारियों का कहना है कि अगर ट्रांसपोर्ट नगर रुड़की में बनेगा तो स्थानीय व्यापारियों को काफी राहत मिलेगी। आपको बता दें कि इससे पहले हरीश रावत ने खानपुर विधानसभा में पदयात्रा निकाली. जहां उन्होंने बीजेपी सरकार जमकर घेरा।