बागेश्वर: आसमान से गिरा खूजर पर अटका वाली कहानी बागेश्वर के आवारा जानवरों के लिए चरितार्थ हो रही है। आवारा जानवरों को लेकर हथरसिया धामी गांव गोशाला को रवाना हुआ वाहन बीच रास्ते में फंस गया। इससे जानवर गोशाला तक नहीं पहुंच पाए। अब उन्हें भूसे के गोदाम में बांध रखा है। वाहन दो दिन से वहीं फंसा है। इस कारण जानवरों की दूसरी खेप भी नहीं जा पाई है।