यूपी के जालौन जिले में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल आए दिन शराबी पति की मारपीट से परेशान एक पत्नी ने बीती देर रात कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद थाने पहुंचकर आरोपी पत्नी ने पुलिस को पति की हत्या किए जाने की बात बताई। पत्नी के थाने पहुंचने के बाद आरोपी के घर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शहर कोतवाल ने बताया कि, आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि, उमरार खेड़ा निवासी संदीप शराब का लती था। आए दिन दंपती में झगड़ा होता था। जिससे तंग आकर पत्नी से आवेग में आकर पति की हत्या कर दी।