Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 9:53 am IST


बस की चपेट में आने से युवती की मौत विरोध में जाम लगाया


हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में फैक्ट्री परिसर में बस की चपेट में आने से महिला कर्मचारी की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। पुलिस के अनुसार महिला श्रमिक जग रोशनी 45 वर्ष पत्नी राजेंद्र सिंह निवासी भट्टीपुर पदार्था स्थित एक नामी फैक्ट्री में कार्य करती थी। रोज की तरह सोमवार को जग रोशनी फैक्ट्री में कार्य करने पहुंची थी। फैक्ट्री के अंदर श्रमिकों को लाने-लेजाने वाली बस श्रमिकों को छोड़कर वापस जाने लगी तो अचानक महिला बस की चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि बस की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। फैक्ट्री कर्मचारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। दुर्घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया। चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान ने बताया बस की चपेट में आने से जग रोशनी की मौत हुई है। अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।