उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. पिछले कई दिनों से जहां सिरोबगड़ में राजमार्ग बंद हो गया था. वहीं, आज दोपहर 12 बजे सम्राट होटल के पास पहाड़ी दरकने से राजमार्ग पर भारी मलबा गया है. जिसे हाईवे अवरुद्ध हो गया. वहीं रुद्रप्रयाग जिले में शनिवार को ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सम्राट होटल के पास पहाड़ी से भारी भरकम मात्रा में बोल्डर और मलबा आ गया, जिसके कारण राजमार्ग बंद पड़ा है.