बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, STH में कराया गया भर्ती
बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद विधायक बंशीधर भगत को डॉक्टरों की सलाह पर हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. बताया जा रहा है कि कई दिनों से उनको हल्के बुखार और जुखाम की शिकायत थी, इसी वजह से उनका कोरोना एंटीजन टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया था. वहीं, इसके बाद आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया गया था, जिसको रिपोर्ट अभीतक नहीं आई है.