Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 10 Nov 2022 10:45 am IST


उत्तराखंड में आज इन 5 जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना, सतर्क रहने की जरुरत


देहरादून: उत्तराखंड में ठंड का आगाज हो गया है. प्रदेश के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में गुलाबी ठंड पड़ रही है, जबकि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है.मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा शेष पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है. प्रदेश ने मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.