हरिद्वार : मातृसदन आश्रम में होने वाले तीन दिवसीय विश्व पर्यावरण सम्मेलन के विषय में मातृसदन के प्रतिनिधियों ने प्रेस क्लब पहुंच कर वार्ता की। इस दौरान जोशीमठ आपदा में प्रभावित लोग भी मौजूद रहे। जोशीमठ से पहुंचे आपदा प्रभावित ठाकुर सिंह राणा और प्रकाश रावत ने कहा कि जोशीमठ में 1000 परिवार आपदा के भुक्तभोगी हैं। लोग धरने पर बैठे हैं, लेकिन लोगों को बसाया नहीं जा रहा है। लोग तड़प कर मरने को मजबूर हैं। सरकार का रवैया और सरकार की नीति सही नहीं है। 850 परिवारों को चिह्नित कर छोड़ दिया गया है। सरकार लोगों का पुनर्वास, विस्थापन नहीं कर पा रही है। सरकार को समीक्षा करने की जरूरत है। सरकार विकास कार्यों पर पुनर्विचार करे।