जैसे-जैसे सर्दियां हरिद्वार में दस्तक दे रही हैं वैसे वैसे एक बार फिर राजाजी टाइगर रिजर्व से निकलकर हाथियों का झुंड रिहायशी इलाकों में आ धमक रहा है. शुक्रवार रात हरिद्वार में जगजीतपुर क्षेत्र में एक बार फिर शराब के ठेके के पास हाथियों का झुंड आने से वहां से गुजर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. गनीमत यह रही कि हाथी ने किसी पर हमला नहीं किया, जबकि इस झुंड में एक दांत वाला वह टस्कर हाथी भी शामिल था, जो अब तक कई लोगों को मौत के घाट उतार चुका है. ग्रामीणों ने हाथियों के आने की सूचना वन प्रभाग की टीम को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम इलाके में हाथियों की तलाश कर रही है, ताकि उन्हें वापस जंगल में खदेड़ा जा सके ।